3,52,991 तक पहुंचा कोरोना का आंकड़ा
26 Apr 2021
1053
संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानलेवा महमारी कोरोना का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना मामलों में जबरदस्त उछाल जारी है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,52,991 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,73,13,163 हो गई है. 2812 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,95,123 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 28,13,658 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,43,04,382 है. देश में कोरोना वायरस की कुल 14,19,11,223 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,93,21,177 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 14,02,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,933 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 21,071 लोग डिस्चार्ज हुए और 350 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में पॉजिटिविटी दर 30.21 फीसदी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66,191 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 61,450 लोग डिस्चार्ज हुए और 832 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. भारत में कोरोना के प्रकोप पर चुप्पी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भारत की मदद करने की बात कही है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का एक बयान पोस्ट करते हुए कहा कि जिस तरह भारत ने अमेरिका को सहायता भेजी थी, महामारी में हमारे अस्पतालों को जल्दी से जल्दी तनाव मुक्त किया गया था. उसी तरह हम समय पर अमेरिका की मदद करने को तैयार हैं. कनाडा के विदेश मंत्री ने कहा कि हमारी सोच भारत के लोगों के साथ है क्योंकि वे महामारी की विनाशकारी नई लहर का सामना कर रहे हैं. कनाडा भारत की मदद करने के लिए तैयार है. कनाडा भारतीय अधिकारियों तक यह निर्धारित करने के लिए पहुंचा है कि जरूरत के इस समय में हम किस तरह भारत की मदद कर सकते हैं. बता दें कि दुबई स्थित बुर्ज खलीफा पर रौशनी से तिरंगा बनाकर खा गया है कि भारत हिम्मत बनाए रखे.