3,60,960 तक पहुंचा भारत में कोरोना का आंकड़ा

 28 Apr 2021  683

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना का आतंक लगातार देश को परेशान कर रहा है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,60,960 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,79,97,267 हो गई है. 3,293 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,01,187 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 29,78,709 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,48,17,371 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,56,182 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 14,78,27,367 हुआ. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक़ भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 28,27,03,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 17,23,912 सैंपल कल टेस्ट किए गए. महाराष्ट्र में आज 66,358 नए कोविड मामले, 895 मौतें और 67,752 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. कुल मामले 44,10,085 हो गए हैं. मुंबई में 4,014 नए कोविड मामले, 59 मौतें और 8,240 डिस्चार्ज दर्ज़ किए गए. कुल मामले 6,35,541 हो गए हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत में कोरोना वायरस के बेकाबू होने के लिए यहां के लोगों के अस्पताल भागने की अनावश्यक कोशिशों को जिम्मेदार बताया. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के लिए भारत में भीड़ भरी सभाएं, कम रफ्तार के साथ कोरोना टीकाकरण और ज्यादा संक्रामक कोरोना वैरिएंट्स जिम्मेदार हैं. लोगों के अस्पताल भागने की जल्दी तथा भीड़ भरी सभाओं ने भारत में कोरोना वायरस को बेकाबू कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक द्रोस अदहानोम गेब्रेयेसस ने भारत में कोरोना वायरस की बदहाल होती स्थिति और तेजी से बढ़ते मामलों को हृदयविदारक बताया. उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कई ऑक्सीजन मशीनों तथा अहम सामग्रियों की भारत में आपूर्ति की है. यह महामारी वैश्विक स्तर पर लगातार बढ़ रही है. गौरतलब है कि अस्पतालों की कमी और ऑक्सीजन की कमी का मामला अब भी सामने आ रहा है.