सेंसेक्स पहली बार 73000 और निफ्टी 22000 के पार

 15 Jan 2024  326

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज पूरी तरह से शेयर बाजार गुलज़ार है क्योंकी आज शेयर बाज़ार में नया रिकॉर्ड हाई बना है। बाजार के प्रमुख इंडेक्स ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहे हैं। पहली बार सेंसेक्स 73000 और निफ्टी 22000 के पार पहुंच गया है। बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी सेक्टर में दर्ज की जा रही है। विप्रो में दस फीसदी का अपर सर्किट लगा। HCL Tech और टेक महिंद्रा में 4-4 फीसदी की उछाल है। इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 847 अंक ऊपर 72,568 पर बंद हुआ था। शेयर मार्केट बीते हफ्ते इतिहास रच चुका है। एनएसई निफ्टी ऑल टाइम हाई 21928 और बीएसई सेंसेक्स 72720 के सर्वोच्च शिखर को छू चुका है। इस हफ्ते एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे प्रमुख कंपनियां अपने नतीजों की घोषणा करेंगी। इसका असर शेयर बाजार पर पड़ेगा। आज स्टॉक मार्केट की चाल थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर निर्भर करेगी। दिसंबर के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े आज आ रहे हैं। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज को ग्रीन हाइड्रोजन ट्रांजिशन स्कीम के लिए सालाना 198.5 मेगावाट की इलेक्ट्रोलाइजर-मैन्यूफैक्चारिंग क्षमता स्थापित करने के लिए सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) से एक कांट्रैक्ट मिला है। विप्रो ने दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सर्विसेज से 22,150.8 करोड़ रुपए का रेवेन्यू प्राप्त किया, जो पिछली तिमाही से 1.09 फीसदी कम है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए दिसंबर तिमाही में 13.5% ग्रोथ के साथ ₹4,350 करोड़ का मुनाफा कमाया। रेवेन्यू भी 6.7 फीसदी बढ़कर ₹28,446 करोड़ हो गया। ऐसे में शेयर बाजार में ख़ुशी का माहौल है।