शेयर बाजार हुआ गुलजार, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स

 29 Jan 2024  568

संवाददाता/ in24 न्यूज़.  
आज सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन में शेयर बाज़ार गुलजार है। आज सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शुरुआत में सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 71,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी में भी 300 अंक से ज्यादा की तेजी रही। ये 21,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो रिलायंस इंडस्ट्री और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी ओर फेड मीटिंग होने वाली है, जिसमें उम्मीद लगाई जा रही है कि ब्याज दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा होने का भी फायदा बाजार में देखने को मिल रहा है। तेजी की वजह से निवेशकों को मात्र तीन घंटे में 4.96 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। बता दें कि इसी सप्ताह मोदी सरकार अंतरिम बजट पेश करने वाली है।