अप्रैल महीने में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, फिर भी नहीं रुकेंगे आपके काम !
28 Mar 2024
369
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई
अब से कुछ दिन बाद यानी 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने अप्रैल के महीने में पड़ने वाली छुट्टियों का ऐलान भी कर दिया है. यानी अप्रैल के महीने में कितने दिन बैंक बंद रहेंगे, इस बात की सूचना दे दी गई है. दरअसल बैंकों में हर महीने छुट्टियां होती हैं, लेकिन अप्रैल के महीने में कुछ ज्यादा ही हैं. कुल मिलाकर अप्रैल के महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
बैंक बंद होने के कारण कई लोगों के काम प्रभावित हो जाते हैं. सरकारी छुट्टियों से जहां एक तरफ लोगों को सहूलियत होती है. तो वहीं बैंक बंद होने के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बैंक की इतनी छुट्टियों के दौरान यदि आप अपने बैंकिंग के काम पूरा करना चाहते हैं, तो इसके लिए नए तरीकों का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. नेशनल हॉलिडे के दौरान भले ही बैंक बंद हो, लेकिन बैंक से जुड़ी हुई सेवाएं चालू रहती हैं. यानी कि आप बैंक जाकर भले ही अपनी बैंकिंग का लाभ न ले सके, लेकिन आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग का लाभ ले सकते हैं. आपका जो भी काम है आप उसे पूरा कर सकते हैं. फिर चाहे वह पैसे ट्रांसफर करने को लेकर कोई बात हो, या किसी योजना के लाभ को लेकर कोई बात हो. या किसी पॉलिसी के चक्कर में आपको बैंक जाना हो और आप नहीं जा पाए हो. इन सभी के लिए आप ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सर्विस छुट्टी के दौरान चालू रहेंगी. बैंक के काम करने के लिए आपको हमेशा बैंक जाने की जरूरत नहीं होती. और ऐसे में जहां इतनी छुट्टियां पड़ रही हों. तब आप बैंक जा भी नहीं पाते. ऐसे में या तो आप नेट बैंकिंग के सहारे बैंक का जो भी काम करना चाह रहे हैं उसे पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने बैंक की ऐप का इस्तेमाल करके भी अपने काम कर सकते हैं. यदि कोई काम आपका बैंक जाकर ही हो सकता है तो फिर आप छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.