Breaking News

आरसीबी विक्ट्री परेड: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़

04 Jun, 2025 47

कर्नाटक की राजधानी बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई है। इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल आईपीएल चैंपियन बनी आरसीबी टीम की विक्ट्री परेड निकाली जानी है। जिसके चलते फैंस की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक भारी भीड़ के चलते भगदड़ मची है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गईं है। जिसमें में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसके लिए फैंस को स्टेडियम में वैलिड टिकट के साथ अंदर जाने की परमिशन दी गई थी। दरअसल स्टेडियम के बाहर इतनी भीड़ हो गई थी कि फैंस अंदर जाने के लिए दीवार को फांद रहे थे। कई विजुअल्स में देखा गया कि फैंस पेड़ पर चढ़कर स्टेडियम के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

लेकिन लोगों को शायद ये पता नहीं था कि टिकट कौन सेल कर रहा है। जिसके चलते लोगों में कंफ्यूजन बनी और  जारों की भीड़ आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने और जीत का जश्न मनाने के लिए स्टेडियम में उमड़ी थी।  जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर और अंदर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। कई लोग कुचल गए और दर्जनों घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। आपातकालीन सेवाएं मौके पर मौजूद हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। अभी तक मृतकों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। 
बता दें कि चिन्ना स्वामी स्टेडियम में जश्न का आयोजन हो रहा है। जिसके लिए फ़िलहाल आरसीबी टीम पहुंच गई है। वहीं स्टेडियम में भारी भीड़ मौजूद है। दरअसल 18 साल के बाद आरसीबी ने आईपीएल का ख़िताब जीता है जिसका जश्न बंगलौर में मनाया जा रहा है। आरसीबी की टीम चिन्नास्वामी पहुंच चुकी है और टीम का स्वागत करने के लिए लोग उमड़े हुए है। 

बता दें कि आईपीएल फे फानल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब को 6 रन से हरा दिया। आरसीबी पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी है। आरसीबी की टीम का विक्ट्री परेड पहले दोपहर के तीन बजे निकलना था, लेकिन भीड़ इतनी बढ़ गई थी कि उसके समय को बदलना पड़ गया। अत्यधिक भी भीड़ होने के कारण प्रशासन को इसे नियंत्रित करने में भी काफी परेशानी हुई है।

 

अन्य खबरे