नसीरुद्दीन शाह की आज 71वीं सालगिरह

 20 Jul 2020  788

संवाददाता/in24 न्यूज़.
सुप्रसिद्ध अभिनेता नसीरुद्दीन शाह आज अपनी 71वीं सालगिरह मना रहे हैं. नसीर अनेक नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड्स से सम्मानित किये जा चुके हैं. नसीर ने अपने करियर की शुरुआत पकिस्तान की फिल्म से की थी। उनकी शादी परवीन मुराद (मनारा सिकरी) से हुई थी। उस दौरान नसीर की उम्र 19 की थी तो परवीन की 35 थी. शादी के एक साल बाद बेटी हीबा शाह का जन्म हुआ। मगर जल्द ही परवीन और नसीर अलग हो गए और हीबा मां के साथ ईरान चली गई थीं। गौरतलब है कि मुख्य धारा सिनेमा में नसीरुद्दीन शाह के सफर की शुरुआत 1980 में आई फ़िल्म हम पांच से हुई। फ़िल्म भले ही व्यापारिक थी, लेकिन इसमें नसीर के अभिनय की गहराई समानांतर सिनेमा वाली फ़िल्मों से कम नहीं थी। गुलामी को अपनी तकदीर मान चुके एक गांव में विद्रोह की आवाज बुलंद करते नौजवान के किरदार में नसीर ने जान फूंक दी। बॉलीवुड की ऑल टाइम बेस्ट कॉमेडी फ़िल्मों में शुमार जाने भी दो यारों में रवि वासवानी और नसीर की जोड़ी ने बेजोड़ कॉमिक टाइमिंग दिखाई और फ़िल्म बेहद कामयाब रही। लेकिन कमर्शियल सिनेमा में नसीर की सबसे बड़ी कामयाबी बनी मासूम। बाप और बेटे के रिश्तों को उकेरती मासूम में नसीर ने कमाल की अदाकारी से ना केवल खूब वाहवाही बटोरी बल्कि फ़िल्म भी सुपरहिट हुई और नसीर को एक स्टार का दर्जा मिल गया। नसीर के इस स्टार स्टेटस को और मजबूत किया 1986 में आई सुभाष घई की मल्टीस्टारर मेगाबजट फ़िल्म कर्मा ने। फ़िल्म में नसीर के लिए अपनी छाप छोड़ना आसान नहीं था क्योंकि वहां अभिनय सम्राट दिलीप कुमार भी थे। और उस दौर के नए नवेले सितारे जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी थे। 1987 में गुलजार की इजाजत नसीर के लिए कामयाबी का एक और जरिया बन कर आई। इजाजत ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की और बतौर व्यापारिक एक्टर नसीर का रुतबा और बढ़ गया। त्रिदेव जैसी सुपरहिट फ़िल्म देकर, 90 का दशक आते-आते नसीर ने व्यापारिक फ़िल्मों में भी अपनी अलग पहचान बना ली थी। 2003 में आई हॉलीवुड फ़िल्म द लीग ऑफ एक्सट्रा ऑर्डिनरी जेंटलमेन में नसीरुद्दीन ने कैप्टन नीमो का किरदार निभाया तो दूसरी तरफ पाकिस्तानी फ़िल्म खुदा के लिए में भी उन्होंने शानदार काम किया। देश से लेकर परदेस तक, नसीरुद्दीन शाह ने अपनी अदाकारी का लोहा सारी दुनिया में मनवाया है। लेकिन नसीर अपनी काबिलियत को खुशकिस्मती का नाम देते हैं। नसीर के मुताबिक मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे इतने मौके मिले, लेकिन मैं व्यापारिक फ़िल्मों से अभी संतुष्ट नहीं हूं। रंगमंच और सिनेमा के लिए आज भी नसीर  देखते ही बनता है. इस महान कलाकार को सलगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।