गणेशोत्सव के बहाने उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी पर हमला।

 13 Sep 2018  1027
इन24 न्यूज/ मुंबई - देश आज गणेशोत्सव का पर्व बड़ी उत्साह से मना रहा है और भक्तगण गणपती के स्वागत में जोरशोर की तैयारी में लगे है इस दौरान गणपति जी से मेरी प्रार्थना है कि राजनीति से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को सद्बुद्धि दे । गणेशभक्तो को गणेशोत्सव की शुभकामना देते हुए शिवसेना पक्ष प्रमुख उध्दव ठाकरे ने यह बात कही केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कसते हुए उध्दव ठाकरे ने कहा की बीते 2014 की लोकसभा चुनाव में महंगाई का मुद्दा जोरशोर से उठाने वाली भाजपा ईंधन के बढ़ते दाम को लेकर तत्कालीन केंद्र की यूपीए सरकार के खिलाफ सड़कपर उतरकर मोर्चा खोल दिया था। जिसको लेकर देश की सत्ता तो बदली लेकिन समस्या में कोई परिवर्तन नहीं आया और देश की जनता आज उसी समस्या से गुजर रही है जिससे 2014 के पहले से गुजर रही थी देश में हर दिन पेट्रोल -डीजल के दाम बढ़ रहे है और दामों को नियंत्रण करने की बजाय केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय बाजार का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्लाझाड़ रही है शिवसेनापक्ष प्रमुख ने कहा की देश में बढ़ती महंगाई को बप्पा दूर करे और सत्ता पर बैठे लोग अपना कर्तब्य और जबाबदारी निष्ठा से निभाये यही मेरी गणपति से प्रार्थना है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि सालो से गणेशोत्सव का पर्व लोग मनाते आ रहे है लेकिन बढ़ती महंगाई के बावजूद भी इस साल लोग गणेशोत्सव का पर्व को मनाने में कोई कमी नहीं आयी है।