भाजपा के स्टार प्रचारक की सूची में अब सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार नहीं

 14 Apr 2024  620

संवाददाता/in24 न्यूज़.
लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार का नाम अपने स्टार प्रचारकों की सूची से हटा लिया है। बीजेपी की ओर से अपने स्टार प्रचारकों की सूची में यह सुधार भारतीय चुनाव आयोग के उस पत्र के बाद किया गया, जिसमें कहा गया था कि राजनीतिक दल अन्य पार्टियों के नेताओं के नाम स्टार कैंपेनर्स की अपनी लिस्ट में नहीं शामिल कर सकते हैं।  

भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40-स्टार प्रचारकों की एक संशोधित सूची चुनाव आयोग को सौंपी है। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने शिवसेना (शिंदे गुट) और बीजेपी के प्रचारकों की सूची को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी। ऐसे में संभावना है कि बीजेपी के लिए सीएम शिंदे अब खुलकर प्रचार करने से बचेंगे।