जेल से रिहा हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, हाई कोर्ट ने दी बड़ी राहत
28 Jun 2024
177
संवाददाता/in24 न्यूज़।
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन रांची के बिरसा मुंडा जेल से रिहा हो गए हैं. उन्हें झारखंड हाई कोर्ट ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत दी है. उन्हें ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा जेल से अपने आवास पर गए हैं. इस दौरान सैकड़ों गाड़ियां काफिले में नजर आई. गाड़ी में पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ थीं. जेल से निकलते ही हेमंत सोरेन ने हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने जिंदाबाद के नारे लगाए.हेमंत सोरेन ने क्या कहा? इसके बाद हेमंत सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाकर जेल में बंद कर दिया गया था. लोगों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. न्यायालय ने अपना न्याय सुनाया है, उनकी वजह से ही मैं आज बाहर आया हूं.
अगवानी के लिए जब कल्पना सोरेन जेल पहुंचीं तो उन्होंने कहा कि बहुत दिनों बाद ये दिन आया है. मैं सभी को धन्यवाद करती हूं.हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को जमानत देने का आदेश आने के बाद जेएमएम और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में मिठाई बांटकर जश्न मनाते दिखाई दिए. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की एकल पीठ ने आज रिहाई का आदेश देते हुए कहा कि याचिकाकर्ता को 50,000 रुपये के मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत प्रस्तुत करने पर जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है. सोरेन के वकील अरुणाभ चौधरी ने कहा कि हेमंत सोरेन को जमानत दे दी गई है. अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया, वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहाई के दौरान याचिकाकर्ता की तरफ से कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है.