राहुल गांधी के हिंदू वाले बयान पर दिल्ली से महाराष्ट्र तक घमासान

 02 Jul 2024  175
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदू और हिंसा पर दिए गए बयान को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक संग्राम छिड़ गया है. एक तरफ बीजेपी राहुल गांधी के बयान को हिंदुओं का अपमान बता रही है.तो वहीं कांग्रेस कह रही है कि बीजेपी को अयोध्या से लेकर पूरे देश में हिंदुओं ने आईना दिखाया है.राहुल गांधी ने भी इस पर जवाब दिया और कहा कि हिंदू का मतलब बीजेपी और आरएसएस नहीं है.सच्चा हिंदू कभी हिंसा नहीं करता और ना ही कभी नफरत फैलाता है. दरअसल कांग्रेस नेता ने लोकसभा में कहा था कि बीजेपी के लोग खुद को हिंदू बताते हैं और दिनभर हिंसा - हिंसा और नफरत - नफरत की बात करते हैं. उनके इस बयान पर आप बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है.राहुल गांधी के खिलाफ उनके इस बयान को लेकर बीजेपी संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर सीढ़ियों पर महायुती के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके अलावा आर्थिक राजधानी मुंबई की सड़कों पर भी राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं.बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में राहुल के खिलाफ आंदोलन किया और इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के पोस्ट पर जमकर जूते चप्पल बरसाए।