हेमंत सोरेन बने झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई सीएम पद की शपथ
04 Jul 2024
243
हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने। राजभवन में राज्यपाल सी.पी राधाकृष्णन ने शाम करीब 5 बजे पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके साथ ही तीसरी बार राज्य के सीएम पद की शपथ लेनेवाले वे तीसरे सीएम बन गए हैं। इससे पहले शिबू सोरेन और बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा तीन बार सीएम पद की शपथ ले चुके हैं। वहीं आज राजभवन में केवल हेमंत सोरेन को सीएम पद की शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल विस्तार बाद में किया जाएगा और मंत्रिमंडल के सहयोगियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। यह शपथ खास इसलिए भी है क्योंकि जिस राजभवन से हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी हुई थी, 156 दिन बाद दोबारा फिर से उन्होंने वहीं शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद सोरेन ने अपनी जीत और बीजेपी के षड्यंत्र की हार बता रहे हैं।
गौरतलब है की जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। ईडी की कार्रवाई के चलते हेमंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसके चलते इस पद की कमान चंपई सोरेन को सौंप दी गई थी। इसके बाद झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 28 जून को जमानत दी थी। इसी बीच 3 जुलाई को इंडिया गठबंधन के विधायकों और नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। इस बैठक में कॉंग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल थी। इसके उपरांत हेमंत सोरेन और चंपई सोरेन अन्य नेताओं के साथ राजभवन पहुंचे। इसके बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।