शराब घोटाला मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का सीबीआई को नोटिस
05 Jul 2024
195
भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में है। वहीं जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिलहाल हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। केजरीवाल द्वारा सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती और जमानत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर एक हफ्ते में जवाब मांग है। इस पर अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। वहीं इसी तारीख को सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी और इसके बाद जारी रिमांड आदेश को चुनौती देने वाली केजरीवाल की याचिका पर भी सुनवाई होगी।
अरविंद केजरीवाल तरफ से जमानत याचिका सीधे हाई कोर्ट में दाखिल किया गया, जिसका विरोध करते हुए सीबीआई के विशेष वकील डीपी सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पहले निचली अदालत में जाना चाहिए था, उसके बाद हाई कोर्ट में आना चाहिए था। इसके बाद अरविंद केजरीवाल की ओर से पेश हुए वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बचाव करते हुए कहा कि इस मामले में सीआरपीसी की धारा 41 ए का उल्लंघन नहीं हुआ है, ऐसे में जमानत याचिका को सीधे हाई कोर्ट में पेश किया जा सकता हैं।
वहीं केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है, जहां ट्रिपल टेस्ट का दूर-दूर तक आरोप लगाया गया हो। इस मामले में चार लोगों को जमानत मिल चुकी है। केजरीवाल को दो साल बाद गिरफ्तार किया गया है। सिंघवी ने तर्क देते हुए कहा की केजरीवाल को ईडी मामले में ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल गई है और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सिंघवी ने कहा की केजरीवाल सिर्फ कुछ अंतरिम राहत की मांग कर रहे हैं। केजरीवाल कोई घोषित अपराधी या आतंकवादी नहीं हैं।