महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव से पहले पार्टियों को सत्ता रहा क्रॉस वोटिंग का खतरा!

 11 Jul 2024  174

12 जुलाई को महाराष्ट्र में 11 सीटों पर एमएलसी के चुनाव होंगे। बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन से 9 और कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से 3 उम्मीदवार मैदान में है. एमएलसी चुनाव में 12 वें कैंडिडेट के होने की वजह से क्रॉस वोटिंग का खतरा बढ़ गया है. 

इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजनीति में ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ की एंट्री हुई। विधायकों को एकजुट करने और विधानपरिषद में क्रॉस वोटिंग से बचाने की जद्दोजहद में जुट गई सियासी पार्टियां। शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों को आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल और अजित पवार के अगुवाई वाली एनसीपी के विधायकों को ललित होटल में, शिंदे सेना के विधायकों को बांद्रा के ताज लैंड्स और बीजेपी के विधायकों को साउथ मुंबई के ताज प्रेसिडेंट में ठहराया गया। 

बीजेपी ने विधायकों को एमएलसी में वोटिंग की ट्रेनिंग दी। बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी दल के पास उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त वोट नहीं है. उद्धव ठाकरे से लेकर अजीत पवार तक अपने विधायकों को सेंधमारी से बचाए रखने के मिशन में जुटे है। ऐसे में देखना रोचक होगा कि राज्य की पार्टियां किसके पाले में सेंध लगाएंगी और कौन सी पार्टी अपने विधायकों को सुरक्षित रख पाएंगी.