केजरिवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, अंतरिम जमानत मंजूर

 12 Jul 2024  149

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। ईडी ने 21 मार्च को केजरिवाल को गिरफ़्तार किया था। इसके बाद राऊज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कस्टडी में भेज दिया था। अपनी गिरफ़्तारी को लेकर केजरिवाल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिस पर सुनवाई हुई। केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं में खुशी का माहौल है। 

हालांकि ईडी के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी केजरिवाल जेल में ही रहेंगे। दरअसल आबकारी नीति से जुड़े एक भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं अब सीबीआई वाले मामले में अगली सुनवाई 17 जुलाई को होगी। तब तक केजरिवाल जेल में ही बंद रहेंगे।  

हाईकोर्ट ने केजरिवाल की गिरफ़्तारी को सही बताया। कोर्ट ने कहा की केजरिवाल को कई बार समन भेजने के बाद भी जब वह पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस नहीं आएं, तो ईडी के पास गिरफ्तार करने के अलावा कोई शेष विकल्प नहीं बचा। 

शराब घोटाले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि आजादी और जीवन के अधिकार पवित्र हैं। केवल पूछताछ के आधार पर गिरफ्तारी नहीं की जा सकता है। उन्होंने आगे कहा की कोर्ट किसी भी चुने हुए नेता को उनके पद छोड़ने और मुख्यमंत्री के रूप में काम न करने का निर्देश नहीं दे सकता।