कंगना की सांसदी पर मंडराया खतरा?, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

 25 Jul 2024  458

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की सांसदी पर मंडराया खतरा। दरअसल कंगना रनौत की सांसदी के खिलाफ हिमाचल हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इस याचिका के द्वारा कंगना रनौत की सांसद सदस्यता को रद्द करने की मांग की गई है। नोटिस जारी करते हुए न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल ने रनौत को 21 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

दरअसल फॉरेस्ट विभाग के पूर्व कर्मचारी लायक राम नेगी ने कंगना के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है। नायक ने कोर्ट से कंगना के चुनाव को रद्द करने की मांग की है। नेगी ने कहा वो चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन उसके चुनाव नामांकन पत्र को मंडी के चुनाव अधिकारी ने गलत तरीके से खारिज कर दिया। 

गौरतलब है कई कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। उन्हें सिंह के 4,62,267 मतों के मुकाबले 5,37,002 मत मिले थे। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर कंगना अभी-अभी तो सांसद बनी हैं। वहीं सांसद बनने के बाद उनसे कोई न कोई विवाद जुड़ता ही जा रहा है।