शिवसेना पहले बालासाहेब का स्मारक बनाए, फिर करे राम मंदिर की बात : विष्णु कोकजे

 12 Nov 2018  1057
संवाददाता /in24न्यूज़/ मुंबई - 
"अयोध्या स्थित रामंदिर निर्माण को लेकर लगातार भाजपा पर हमला बोलने वाली शिवसेना पहले पार्टी के संस्थापक स्व. बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनवाये।" रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व न्यायाधीश विष्णु कोकजे ने यह बात कही. शिवसेना को आड़ेहाथों लेते हुए कोकजे ने कहा कि जो आदमी अपने पिता स्व. बालासाहेब ठाकरे का स्मारक नहीं बनवा पाया वो भगवान राम के मंदिर का निर्माण क्या करवा पायेगा! 25 नवंबर को अयोध्या में जाने वाले शिवसेनाप्रमुख उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कोकजे ने कहा कि लोगों को गुमराह करके शिवसेना राममंदिर का मुद्दा हाईजैक करना चाहती है. शिवसेना अयोध्या जाकर राममंदिर निर्माण के लिए नहीं बल्कि पार्टी का शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है. वीएचपी नेता ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण होना चाहिए यह सब लोगों की इच्छा है. उन्होंने केंद्र सरकार से राममंदिर निर्माण को लेकर अध्यादेश लाने की मांग करते हुए कहा कि भगवान राम के नाम पर दो सीट से 282 पर आने वाली भाजपा अगर मंदिर को लेकर गंभीर है तो 2019 के पहले मंदिर निर्माण को लेकर सरकार को अध्यादेश लाना चाहिए।