पीएम मोदी ने किया गुरुवायुर मंदिर में तुलादान

 08 Jun 2019  1972

संवाददाता/in 24 न्यूज़।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल के प्रसिद्ध गुरुवायूर कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। यहां 'तुला भरण' पूजन परंपरा के तहत उन्हें कमल के फूलों से तौला गया। पूजा-अर्चना के लिए एक मुस्लिम परिवार से 112 किलोग्राम कमल के फूल खरीदे गए थे। बताया जा रहा है कि कमल के इन फूलों को तिरुनवाया के एक मुस्लिम किसान परिवार से खरीदा गया था। त्रिशूर का गुरुवायूर मंदिर केरल के सबसे मशहूर मंदिरों में से एक है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज  सुबह गुरुवायूर पहुंचे जहां उन्होंने प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर में पीएम मोदी का तुलादान हुआ। तुलादान कृष्ण मंदिर की महत्वपूर्ण रीति है। यहां एक व्यक्ति को तुला पर बैठाकर उसके वजन का सामान जैसे- फूल, अन्न, फल इत्यादि भगवान को दान किया जाता है। पूजा के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए पूजा की। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'गुरुवायूर मंदिर दिव्य और भव्य है। भारत की प्रगति और समृद्धि के लिए पूजा की।' उन्होंने मंदिर में तुलादान के समय की एक तस्वीर भी साझा की है और लिखा है, 'गुरुवायूर मंदिर से एक पवित्र क्षण।' मंदिर सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने भगवान कृष्ण को कलदी फल, कमल दल और घी चढ़ाया। पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक मंदिर के भीतर रहे। इसके बाद वह पैदल ही परिसर में स्थित मंदिर के अतिथि गृह श्रीवत्सम पहुंचे। केरल की पारंपरिक धोती और शॉल पहने मोदी का पारंपरिक पूर्णकुंभ के साथ स्वागत किया गया। उनके साथ केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम, केन्द्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन और राज्य के देवस्वओम मंत्री कदकमपल्ली सुरेंद्र भी मंदिर पहुंचे। प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई ।