शिवसेना और बीजेपी में मची श्रेय लेने की होड़

 23 Jul 2019  974
संवाददाता/in 24 न्यूज़। 
 
 दहिसर के गणपत पाटिल नगर में दो पार्टियों के बीच भूमिपूजन को लेकर श्रेय लेने की होड़ मच गयी.दरअसल दहिसर पश्चिम स्थित गणपत पाटिल नगर में पानी की पाइपलाइन बिछाने को प्रशासन से मंजूरी मिल गयी लेकिन जब बात आयी भूमिपूजन की तो बीजेपी और शिवसेना आमने सामने आ गए। वहीं मौके की नजाकत को देखते हुए भाजपा और शिवसेना ने अपना अपना श्रेय लेने के लिए अलग-अलग भूमि पूजन किया। गौरतलब है कि दहिसर पश्चिम स्थित गणपत पाटिल नगर के गली नंबर 1 से 14 तक कोई भी मूलभूत सुविधा नही मिल रही थी। लाइट पानी और बिजली के लिए लोग कई सालों से प्रयास कर रहे थे। मनपा ने पानी की मंजूरी देते हुए पानी के पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया लेकिन इससे पहले  भाजपा की विधायिका मनीषा चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ गली नंबर 2 में  भूमिपूजन किया तो वहीँ सुबह दस बजे शिवसेना नेता और म्हाडा रिपेयरिंग बोर्ड के अध्यक्ष विनोद घोसालकर ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ  गली नंबर 1 में भूमिपूजन किया। इस अवसर पर दोनों पक्षो ने जोरदार घोषणा बाजी की जबकि दोनों ही पार्टियां न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्र की सरकार में सहभागी मित्र पक्ष है