मुंबई और पुणे में चीन के खिलाफ प्रदर्शन

 19 Jun 2020  571

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प के बाद चीन के प्रति नाराज़गी बढ़ती नज़र आ रही है. चीन का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया है. भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव के मद्देनजर केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को उपनगरीय चेंबूर इलाके में चीनी होटल के बाहर प्रदर्शन किया। चीन के खिलाफ प्रदर्शन के लिये आरपीआई (ए) के कुछ कार्यकर्ता शुक्रवार को दोपहर चीन के एक होटल के बाहर सड़क पर बैठ गए और चीनी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी चीन विरोधी नारे लिखे बैनर थामे हुए थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर आरपीआई (ए) के कुछ कार्यकर्ताओं ने लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने का आग्रह किया। दूसरी तरफ पुणे में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर तोड़ी टीवी चीन के खिलाफ पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेड इन चायना एलईडी टीवी सेट को सड़क पर तोड़ा और उसे आग के हवाले कर दिया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पोस्टर और चीन के झंडों को भी आग के हवाले किया।