उमा भारती ने की ज्योतिरादित्य सिंधिया की मेहमाननवाज़ी

 14 Jul 2020  473

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
राजनीति में भले ही कोई किसी का विरोधी हो मगर वास्तविक जीवन में अधिकतर ऐसा देखा गया कि जब वे मिलते हैं तो सारे विवाद दरकिनार हो जाते हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को सुबह भोपाल में पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और पूर्व सीएम उमा भारती के निवास पहुंचे और वहां उनसे मुलाकात की। इस दौरान उमा भारती ने सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार से स्वागत किया। इसकी जानकारी सिंधिया ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से दी है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उमा भारती अपने निवास पर सिंधिया का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच परंपरागत विधि से स्वागत करते हुए दिखाई दे रही हैं। दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को दोपहर में देवास जिले के हाटपिपलिया में कैलाश जोशी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम था. इसके बाद वे सीधे पूर्व पार्टी की वरिष्ठ नेत्री उमा भारती से मिलने के लिए उनके बंगले पर पहुंचे। उमा भारती ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। बहरहाल अपनी संस्कृति और संस्कार का असर तो इंसान पर पड़ता ही है.