नागालैंड के मुख्यमंत्री भी कोरोना की चपेट में

 31 Jul 2020  510

संवाददाता/in24 न्यूज़.
कोरोना महामारी का खतरा अब तक बरकरार है. इसी कड़ी में अब नागालैंड के मुख्यमंत्री भी इसकी चपेट में आ गए है. बता दें कि  नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। दरअसल उन्होंने यह फैसला सीएमओ ऑफिस में कुछ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया है। इस बात की सूचना सीएमओ ने ट्वीटर के जरिए दी है।  मुख्यमंत्री  के अलावा कुछ अधिकारी भी क्वारंटीन हुए हैं। हालांकि अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। मुख्यमंत्री  के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके आवासीय परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा भी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। नागालैंड के सीएमओ की ओर से ट्वीट जारी किया गया है। इस ट्वीट में बताया गया है कि  सीएम के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके आवासीय परिसर को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके अलावा भी जरूरी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है। कोरोना के खौफ से अब नहीं लोगों में दहशत का माहौल है.