मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया खुद को क्वारंटीन

 03 Aug 2020  491

संवाददाता/in24 न्यूज़.
भाजपा के अनेक बड़े नेताओं को कोरोना ने अपनी चपेट में ले रखा है. अब इस कड़ी में केंद्रीय कानून व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद का नाम भी शामिल हो गया है. रविशंकर प्रसाद ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. पिछले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उन्होंने मुलाक़ात की थी.  शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनसे हाल के दिनों में मुलाकात करने वाले मंत्री व नेता खुद को एकांतवास में कर रहे हैं। रविशंकर ने इसकी शुरुआत की है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कार्यालय ने सोमवार को बताया कि उन्होंने खुद को एकांतवास में कर लिया है। एहतियात के तौर पर उन्होंने यह फैसला किया है। दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की कोरोना जांच की रिपोर्ट गत रविवार को पॉजिटिव आई है, जिसके बाद गृहमंत्री के कार्यालय ने इसकी जानकारी साझा की। शाह ने स्वंय अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की सलाह पर वह मेदांता अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। बहरहाल, रविशंकर प्रसाद का यह कदम एहतियातन उठाया गया है.