शशि थरूर ने उठाए कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल

 10 Aug 2020  481

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

कांग्रेस में  फिलहाल नेतृत्व को लेकर उहापोह की स्थिति है. पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा है कि यदि राहुल गांधी पार्टी की कमान नहीं संभालना चाहते हैं तो पार्टी को एक नया अध्यक्ष चुनने की दिशा में अवश्य ही आगे बढ़ना चाहिए. शशि थरूर ने यह टिप्पणी ऐसे समय पर की है जब सोनिया गांधी का कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर दस अगस्त को एक साल पूरा हो रहा है. इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा कि अब भी पार्टी द्वारा उनके उत्तराधिकारी को चुना जाना बाकी है. शशि थरूर ने कहा कि पार्टी के लोगों में धारणा बनती जा रही है कि पार्टी लक्ष्यहीन और दिशाहीन हो रही है. इसे खत्म करने के लिए पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष ढूंढ़ने की प्रक्रिया तेज कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को एक बार फिर से पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. उनके पास साहस, क्षमता और योग्यता भी है.Advertisement Advertisementइसके आगे उन्होंने कहा कि लेकिन यदि राहुल गांधी पार्टी की कमान नहीं संभालना चाहते हैं तो पार्टी को एक नया अध्यक्ष चुनने की दिशा में अवश्य ही आगे बढ़ना चाहिए. पीटीआई-भाषा के साथ एक इंटरव्यू में थरूर ने कहा कि पिछले साल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की नियुक्ति का उन्होंने स्वागत किया था, हालांकि उनका मानना है कि अनिश्चितकाल तक इस जिम्मेदारी को उठाने की सोनिया गांधी से उम्मीद करना उचित नहीं है. थरूर ने कहा कि लोगों में बढ़ती धारणा खत्म करनी चाहिए कि कांग्रेस लक्ष्यहीन और दिशाहीन है. इसके अलावा इस धारणा को भी खत्म करना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी विश्वसनीय राष्ट्रीय विपक्ष की भूमिका निभा पाने में अक्षम है. इसके लिए एक पूर्णकालिक अध्यक्ष तलाशने की प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए. थरूर ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष का चुनाव एक भागीदारीपूर्ण और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया जाना चाहिए. जिसमें विजेता उम्मीदवार को वैध अधिकार तथा विश्वसनीयता रहे, यह कांग्रेस में सांगठनिक तथा संरचनागत स्तर पर नई जान फूंकने के लिए जरूरी है. उनसे जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी की वापसी सही रहेगी. उन्होंने कहा कि बेशक, यदि राहुल गांधी फिर से नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं तो उन्हें अपना इस्तीफा वापस लेना होगा. इस सवाल के बाद कांग्रेस क्या करती है इसके लिए फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता।