फडणवीस बनेंगे बिहार के प्रभारी

 14 Aug 2020  500

संवाददाता/in24 न्यूज़.   

बिहार में आगामी चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और नेता विपक्ष देवेंद्र फड़नवीस को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार का प्रभारी बनाया है. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह से फार्म में आ गई है। एनडीए की कड़ी कहीं कमजोर न पड़े इसलिए किसी भी कीमत पर भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। सूत्रों के मुताबिक़ वर्तमान बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ मिलकर फडणवीस काम करेंगे। गुरुवार को हुई कोर कमिटी की बैठक में भी वे शामिल हुए थे। बताया ये भी जा रहा है कि बहुत जल्द ही उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी। आयोग  बिहार के चुनाव को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार कर रहा है। बताया गया कि इस बार जो बूथ बनाए जाएंगे, उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य शर्त होगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव तैयारियों में जुटे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के माध्यम से इसके लिए पहल शुरू कर दी गई है। बिहार में चुनाव के पहले जाहिर है कार्यकर्ताओं में नया जोश फूंकने में भी फडणवीस जमकर अपनी ताक़त लगाएंगे।