पीएम मोदी करेंगे बिहार चुनाव में धुआंधार रैलियां

 16 Oct 2020  481

संवाददाता/in24 न्यूज़।
बिहार विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुआंधार तरीके से 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी सबसे पहले 23 अक्तूबर को सासाराम, गया और भागलपुर में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद 28 अक्तूबर को वह दरभंगा और मुजफ्फरपुर में होंगे. पीएम मोदी एक नवंबर को छपरा, समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण में रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री तीन नवंबर को पश्चिमी चंपारण, फारबिसगंज और अररिया में रैली को संबोधित करेंगे. बिहार में बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि प्रधानमंत्री की सारी रैलियां एनडीए की रैली होंगी. प्रधानमंत्री की सभा के जरिए बिहार के विकास का नक्शा जनता के सामने रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की रैली को ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच एलईडी स्क्रीन के जरिए पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी की सभा में कोरोना वायरस के नियमों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा. गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान 28 अक्तूबर को होना है. शुक्रवार को सत्ताधारी गठबंधन एनडीए ने चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. बता दें कि बिहार में एनडीए नीतीश कुमार की अगुवाई में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. इस बार फिर से उसे राज्य का सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद है. दूसरी तरफ राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अभी तक एनडीए में शामिल रही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा पर जमकर निशाना साधा. सुशील कुमार मोदी ने लोजपा को वोटकटवा पार्टी करार दिया. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में एनडीए में तीन पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. वहीं लोजपा वोटकटवा की भूमिका में है. बता दें कि इसबार बिहार में चुनाव बेहद दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है.