बिहार में नीतीश के साथ गरजे पीएम मोदी

 23 Oct 2020  488

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बिहार में विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार रैलियां शुरू हैं.  सासाराम में पहली रैली में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत में कहा कि मैं बिहार के लोगों को सबसे पहले धन्यवाद देना चाहता हूं। आप लोगों ने नीतीश के नेतृत्व में जिस तरह कोरोना से लड़ाई की और काम किया वो तारीफ के काबिल है। अगर अच्छे से काम नहीं हुआ होता तो महामारी ना जाने कितने लोगों की जान ले लेता। लेकिन आज कोरोना सावधानी के साथ लोकतंत्र का पर्व मना रहा है। पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा कि जो लोग सरकारी नौकरी में रिश्वत खाते थे, वो फिर बिहार को ललचाई हुई नजरों से देख रहे हैं  पीएम मोदी ने कहा कि लालटेन का जमाना गया और बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है। पहले सूरज ढलने का मतलब होता था, सबकुछ बंद हो जाना। बिहार के लोग कभी कन्फ्यूज़ नहीं होते हैं, फिर एक बार एनडीए सरकार बनने जा रही है। बिहार के लोग कोरोना वायरस महामारी का सामना कर रहे हैं, नीतीश जी की अगुवाई में बिहार आगे बढ़ रहा है। लोगों का आभार प्रकट करने के बाद पीएम ने रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद सिंह को पीएम ने श्रद्धांजलि दी। मोदी ने भोजपुरी में अपना भाषण शुरू किया। पीएम ने कहा कि आप सभे के प्रणाम। गौरवशाली धरती के हम नमन करत बानी। मुख्यमंत्री और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा है कि पीएम मोदी की अगुवाई में देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई, बिहार में केंद्र द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया। केंद्र के सहयोग से दूसरे राज्य में फंसे लोगों को बिहार वापस लाया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की ओर से राशन, सिलेंडर, शौचालय की सुविधाओं को दिया गया। नीतीश कुमार बोले कि बिहार सरकार ने कोरोना के दौर में दस हजार करोड़ से अधिक खर्च किया है, बाहर से आए लोगों को आर्थिक मदद दी गई है। नीतीश बोले कि पहले 15 साल यहां क्या हाल रहा, हमारी सरकार ने मेडिकल कॉलेज खोले और अब केंद्र ने भी काफी सहयोग किया है। बिहार में अपराध का आंकड़ा कम कर दिया है, कानून व्यवस्था तेजी से सुधर रही है। राजद पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि जब उनकी सरकार थी तो बिहार का बजट 24 हजार करोड़ का था, अब दो लाख करोड़ से अधिक का बजट हो गया है। अब हर गांव में सोलर लाइट लगाई जाएगी, हर खेत तक पानी और नई तकनीक से खेती को बढ़ावा देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी ने लालू यादव का बिना नाम लिए लोगों को उनके भ्रष्टाचार के बारे में बताया. गौरतलब है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी रैली भागलपुर में भी हुई. इसके अलावा गया में रैली का आयोजन है.