बबुआ से नाराज़ हुईं बुआ जी

 29 Oct 2020  490

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
चुनाव का समय आते ही रिश्तों पर भी जमकर असर पड़ता है. आजकल बुआजी बबुआ से बेहद नाराज़ हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर पूर्व सहयोगी अखिलेश यादव और मायावती में जमकर खींचतान चल रही है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने खुले शब्दों मेें सपा को हराने के लिए बीजेपी को भी सहयोग करने की बात कह दी है. मायावती ने गेस्ट हाउस कांड केस वापस लेने को भी अपनी भूल बताया है. दरअसल, बीएसपी के कुछ विधायकों ने पाला बदलकर सपा का दामन थाम लिया. इसके बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अखिलेश यादव पर हमला बोला है. मायावती ने साफ-साफ कह दिया कि सपा को हराने के लिए भाजपा को भी अगर वोट करना पड़े तो वह भी किया जाएगा. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इसका एक वीडियो शेयर कर मायावती पर तंज कसा था. प्रियंका गांधी ने वीडियो के साथ कमेंट किया कि क्या अब और कुछ कहना बाकी रह गया है. बता दें कि मायावती ने 1995 के गेस्ट हाउस कांड का भी जिक्र किया. मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करना उनकी बड़ी गलती थी. उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए गेस्ट हाउस कांड केस वापस लेना उनकी बड़ी भूल थी. बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि खरीद-फरोख्त उस पार्टी की पुरानी प्रथा है. यह कोई नई चीज नहीं है. सपा पर आज पूरा देश और पूरे प्रदेश थू-थू कर रहा है. मायावती ने कहा कि यूपी के विधान परिषद चुनाव में सपा को हराने के लिए भाजपा के पक्ष में भी वोट करना हुआ तो करेंगे. गौरतलब है कि बसपा के सात विधायकों ने बगावत कर अखिलेश यादव से मुलाकात की और उनकी पार्टी ज्वाइन कर ली. राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार के प्रस्तावक बने दस में से पांच विधायकों ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया. यूपी में राज्यसभा की दस सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. चुनाव बाद बुआ और बबुआ का रिश्ता कैसा रहेगा, ये तो चुनाव बाद ही पता चलेगा.