कल नीतीश कुमार लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ

 15 Nov 2020  446

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
नीतीश कुमार एकबार फिर कल यानी सोमवार को मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं. बता दें कि  बिहार की राजधानी पटना मे एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है।  नीतीश मुख्यमंत्री बनेंगे तो डिप्टी सीएम के लिए सुशील मोदी को चुना गया है। केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की। एनडीए की इस बैठक में सभी चार घटक दल मौजूद रहे। इस बार चुनाव में एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के 125 विधायक चुने गए हैं।  एनडीए की बैठक से पहले चारों घटक दल यानी जदयू, भाजपा, हमऔर वीआईपी के विधायक दलों की अपनी-अपनी बैठकें होंगी। इस बैठक में एनडीए के संभावित नेता के नाम पर चर्चा करेंगे साथ ही उनके नेतृत्व में सरकार गठन के लिए राज्यपाल को सौंपे जाने वाला पत्र तैयार करेंगे। संयुक्त बैठक के बाद चारों दलों द्वारा राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा जाएगा।  इसके साथ ही एनडीए राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेगा। वैधानिक प्रक्रिया के तहत राज्यपाल उसके बाद एनडीए के नेता को सरकार गठन का आमंत्रण देंगे। फिर उनकी इच्छा के मुताबिक तिथि और समय निर्धारित कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। कयासों की मामने तो 16 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। बता दें कि नीतीश सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।