योगी की फिल्मसिटी पर सियासत शुरू

 02 Dec 2020  516

संवाददाता/in24 न्यूज़.
फिल्मसिटी के मुद्दे पर मुंबई में सियासत शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बॉलीवुड की अनेक हस्तियों से मुलाक़ात की. इस मुलाक़ात के बाद कांग्रेस और शिवसेना ने योगी से असहमति जताई है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा है कि फिल्मसिटी को मुंबई से हटाना आसान नहीं है. दूसरी तरफ योगी ने कहा कि मैं कुछ लेने बल्कि कुछ देने आया हूं.  बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने आज मुंबई में लखनऊ म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बॉन्ड लिस्टिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के कार्यालय में बेल बजाकर इसकी लिस्टिंग की। लखनऊ नगर निगम का बॉन्ड 200 करोड़ रुपये का है। लखनऊ नगर निगम बॉन्ड जारी करने वाला उत्तर भारत का पहला नगर निगम बन गया है। बॉन्ड की लिस्टिंग के मौके पर सीएम योगी ने कहा, कोरोना के समय में, लखनऊ नगर निगम 200 करोड़ रुपये के नगरपालिका बॉन्ड की लिस्टिंग के साथ 'आत्मनिर्भर' लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ेगा। निगम अपने अधिकार क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अगर बात फिल्मसिटी की की जाए तो मुंबई में एक लंबे आरसे से यह सक्रिय है, जब्कि ग्रेटर नोएडा में योगी के सपनों की फिल्मसिटी की बात सामने आ रही है और इसी कड़ी में वे बॉलीवुड के दिग्गजों से मुलाक़ात कर रहे हैं.