चौपाटी पर बच्चों ने मंत्री को पकड़ाया मोबाइल - कहा, फोटो खींच दीजिए न प्लीज !

 15 Dec 2020  1829
ब्यूरो रिपोर्ट/in24 न्यूज़/मुंबई
 
मरीन ड्राइव चौपाटी पर घूम रहे महाराष्ट्र के सार्वजनिक निर्माणकार्य राज्य मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने सोमवार को एक अनोखे अनुभव का सामना किया. दरअसल जुहू चौपाटी पर या किसी पर्यटन स्थल पर घूमने के दौरान कभी-कभी मोबाइल से फोटो लेने के लिए हम दूसरों को कहते हैं. ऐसा ही एक अनुभव हासिल किया महाराष्ट्र के सार्वजनिक निर्माण कार्य राज्य मंत्री दत्तात्रेय भरने ने, जिसे वे शायद ही कभी भूल पाएं. मुंबई में राज्य विधि मंडल का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू है, इसलिए राज्य भर के सभी विधायक और मंत्री इस समय मुंबई में है.
           सोमवार के दिन विधि मंडल का कामकाज निपटाने के बाद मंत्री दत्तात्रेय भरने अपने सहयोगी विधायक आशुतोष काले व अन्य कुछ लोगों के साथ शाम के दौरान मरीन ड्राइव चौपाटी पर घूमने निकले. जहां अचानक कुछ बच्चों ने उन्हें आवाज दिया और कहा, कि हम सभी दोस्तों का फोटो आप खींचिए. बच्चों को नहीं पता था कि जिससे वे फोटो खींचने का अनुरोध कर रहे हैं, दरअसल वो महाराष्ट्र के एक मंत्री हैं. लेकिन मंत्री महोदय ने बच्चों का अनुरोध स्वीकार कर लिया और वे उनका फोटो मोबाइल कैमरे से खींचने को तैयार भी हो गए. फोटो खिंचवाने के बाद बच्चों को पता चला कि जिससे उन्होंने अपनी फोटो खिंचवाई है, वह राज्य के मंत्री हैं. उसके बाद बड़ी संख्या में बच्चों ने राज्य मंत्री दत्तात्रेय भरने के साथ फोटो खिंचवाई. राज्य मंत्री दत्तात्रेय भरने ने इस घटना का अनुभव ट्विटर के माध्यम से साझा किया है. उन्होंने कहा कि जब वे युवा था तो उस दौरान अपने मित्रों के साथ बिताए पल आज उन्हें याद आ गए.