केजरीवाल का लक्ष्य अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश

 15 Dec 2020  484

संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी का लक्ष्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश हो गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल का कहना है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी. केजरीवाल ने कहा आज उत्तर प्रदेश को प्रगति की राह पर चलने से गंदी राजनीति और भ्रष्ट नेता रोक रहे हैं. आज यूपी की राजनीति में सही और साफ नीयत की कमी है और वो केवल आम आदमी पार्टी के पास है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हर पार्टी की सरकार आई लेकिन अपने घर भरने के सिवा किसी ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया. आज छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए यूपी के लोगों को दिल्ली क्यों आना पड़ता है? दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में उत्तराखंड ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि हमने उत्तराखंड में सर्वे कराया, उसमें 62 प्रतिशत लोगों ने कहा कि हमें उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए, तब हमने तय किया कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में चुनाव लड़ेगी. उत्तराखंड में रोज़गार, शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख मुद्दे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों(कांग्रेस और बीजेपी) से लोगों की उम्मीद खत्म हो चुकी है, आम आदमी पार्टी से लोगों की उम्मीद है और चुनाव उम्मीद पर लड़ा जाता है. उत्तराखंड में फरवरी 2022 में जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी. बता दें कि हाल ही में आप के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में प्रबुद्ध लोगों से बातचीत में कहा था कि कांग्रेस और बीजेपी के अलावा अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी जैसा विकल्प है. उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार बनने पर पानी और बिजली की सुविधा मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी.