एनसीपी विधायक रोहित पवार का बीजेपी पर बड़ा हमला

 27 Dec 2020  1080

संवाददाता/in24 न्यूज़/नाशिक 

          मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली राज्य की महाविकास आघाडी सरकार ज्यादा समय तक सत्ता में नहीं टिक पायेगी, ऐसा कहने वालों को एनसीपी नेता और विधायक रोहित पवार ने करारा उत्तर दिया है. एनसीपी विधायक रोहित पवार महाराष्ट्र के नाशिक जिले में आयोजित एक पत्रकार परिषद के दौरान बोल रहे थे. इसी दौरान रोहित पवार ने बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार अब गिरेगी, तब गिरेगी ऐसा कहकर बीजेपी तीन पार्टियों के गठबंधन वाली सरकार  गिराने की साजिश में जुटी है लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे. रोहित पवार यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी सरकार के पांच साल कब पूरे हो जायेंगे ये तीन महीने में सरकार गिराने की बात करने वाली बीजेपी को पता भी नहीं चलेगा. नाशिक जिले में एनसीपी कार्यकर्ताओं से संवाद साधने पहुंचे विधायक रोहित पवार का राजनीति में कदम रखने के बाद ये सातवां दौरा था. उन्होंने इससे पहले एनसीपी कार्यकर्ताओं से कहा कि शरद पवार साहब पर नाशिक जिले के लोगों का विशेष प्रेम और लगाव है इसलिए उनसे मुलाकात कर संवाद स्थापित करने के मकसद से वे कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. रोहित पवार ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के विधायकों पर अजित पवार और छगन भुजबल की विशेष नजर है. एनसीपी विधायक रोहित पवार ने महा विकास आघाड़ी को एक प्रयोग बताया.  

          रोहित पवार ने बीजेपी और उसके सोशल मीडिया टीम पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फ विरोध करने का काम कर रहे हैं. विरोधियों की सोशल मीडिया टीम को आर्थिक मदद दी जा रही है जिसके माध्यम से छोटे-छोटे विषयों को भुनाया जा रहा है. राज्य सरकार के जीएसटी का बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही ये कहते हुए रोहित पवार ने टिप्पणी की. इसके साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र ने महाराष्ट्र सरकार और किसानों को फ़साने का काम किया है. राज्यपाल नियुक्त सदस्यों की चयन प्रक्रिया में राज्यपाल की तरफ से विलंब किया जा रहा है. राज्यपाल की छवि जनता के मन में अलग रहती है लेकिन वर्तमान राज्यपाल की कार्यशैली से लोगों की भावना आहत हो रही है ऐसा आरोप एनसीपी विधायक रोहित पवार ने लगाया. केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के विषय पर बोलते हुए रोहित पवार ने कहा कि ईडी की छवि विश्वास पात्र मानी जाती है लेकिन जिस तरह से आज वर्तमान में ईडी की कार्यवाही में राजनीतिक हस्तक्षेप किया जा रहा है वो दुर्भाग्यपूर्ण है. कुल मिलाकर एनसीपी विधायक ने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की.