मुख्‍तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्म करेगी योगी सरकार

 08 Apr 2021  585

संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश के अपराधियों में योगी सरकार ने नाक में दम कर रखा है. पंजाब से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी बांदा जेल तो आ गया है मगर उसकी मुश्किलें और बढ़नेवाली हैं। योगी सरकार के द्वारा मुख्‍तार अंसारी की विधानसभा की सदस्यता को खत्म करने की कार्यवाई भी जल्‍द शुरू हो सकती है। जिसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बड़ा बयान द‍िया है। उन्होंने कहा है क‍ि मुख्तार अंसारी की विधानसभा सदस्यता खत्‍म करने को लेकर कानूनी राय ली जाएगी। जानकारी के तौर पर बता दें क‍ि कई दिनों तक लगातार सदन की कार्यवाही में शामिल न होने पर भी सदस्यता रद्द करने का नियम है। आपको बता दे की नियम यह है कि अगर कोई विधानसभा सदस्य विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से 60 दिन तक अनुपस्थित रहता है तो आर्टिकल 190 के तहत उसकी सदस्यता ख़त्म हो सकती है। जिस क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार आर्टिकल 190 के अलावा मुख़्तार के ख़िलाफ़ दर्ज आपराधिक मामलों को भी सदस्यता ख़त्म करने का आधार बनाएगी। बता दें कि योगी आदित्यनाथ और मुख्तार अंसारी की दुश्मनी 16 साल पुरानी है।