नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 लोगों की हुई मौत

 07 Aug 2024  478

नेपाल में नुवाकोट जिले के शिवपुरी इलाके में बुधवार (7 अगस्त) को एक एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर काठमांडू से सियाफ्रूबेन्सी के लिए उड़ान भर रहा था।

नुवाकोट के शिवपुरी नेशनल पार्क में हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। नेपाल पुलिस ने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें से चार चीनी नागरिक थे। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। नेपाल पुलिस घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। 

बता दें कि इससे पहले 24 जुलाई, 2024 को भी नेपाल में विमान दुर्घटना हुई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेपाल की राजधानी काठमांडू से उड़ान भरते वक्त बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 विमान दुर्घटना का शिकार हुआ था। खबर है कि इस विमान में भीषण आग लगी थी। नेपाल में विमान दुर्घटनाओं का सिलसिला काफी लंबे समय से चल रहा है जो एक चिंता का विषय है।