विषाक्त भोजन खाने से 18 बच्चे बीमार
14 Oct 2023
458
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विषाक्त भोजन खाने से करीब 18 बच्चे डायरिया का शिकार हो गए है। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि यहां प्राथमिक स्कूलों की जिला स्तरीय खेलों का आयोजन हो रहा है, जिसमें करीब 1000 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। बुधवार रात भोजन करने के बाद करीब 18 बच्चे बीमार हो गए। बच्चों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है। सिविल हास्पिटल कांगड़ा के वरिष्ठ चिकित्सक विवेक करोल ने बताया कि 13 बच्चों को अस्पताल लाया गया था उनमें से आठ बच्चों को एडमिट किया था अब वह स्वस्थ हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी मंजू बाला ने बताया कि संभावना व्यक्त की है कि ओवरइटिंग की वजह से बच्चों को दिक्कत आई थी। कहा जा रहा है कि बुडलाडा धर्मशाला में जहां इन बच्चों के लिए खाना बन रहा था वहां कथित रूप से कुएं के दूषित पानी का इस्तेमाल किया गया, जिस वजह से बच्चे बीमार हो गए । मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी काफी बच्चे उल्टी और दस्त से दिक्कत में हैं। बताया जाता है कि कई बच्चों को बीमार होने की वजह से अपने घरों को वापस भेज दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पानी के कुएं का निरीक्षण किया और इस पानी का इस्तेमाल बंद करने की हिदायत खेलकूद प्रबंधन को दी। खेलकूद प्रबंधन भी इस मसले पर सजग हो गया है। मुख्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा विवेक करोल ने बताया कि कुएं के पानी को इस्तेमाल के लिए बंद करवा दिया है और कुएं के पानी की जांच के लिए सैंपल लिए गए है। क्लोरीन की टेबलेट भी वहां बांट दी गई है और कहा गया है कि पानी का उबालकर इस्तेमाल करें। टूर्नामेंट में 23 ब्लॉक के करीब 1000 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं और उन्हें करीब छह स्थान पर ठहराया गया है, लेकिन भोजन की व्यवस्था बुडलाडा धर्मशाला में की गई है, ताकि बच्चों को फिर से मुसीबत का सामना ना करना पड़े।