इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी का 19वां अवॉर्ड घोषित
15 Oct 2023
1562
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के 19वें राष्ट्रीय आईपीसी अवॉर्ड की दूसरी बैठक पूर्व रिटायर जज एडवोकेट संतोष पांडेय के नेतृत्व में उनके ही बंगले पर मुंबई से सटे मीरा रोड में संपन्न हुई. बैठक में 19वां अवॉर्ड बड़े ही धूम धाम से 11 फरवरी 2024, दिन रविवार को शाम 3 बजे से लता मंगेशकर हाल मीरा रोड में रखने का प्रस्ताव सर्व सहमति से पास हुआ. उक्त बैठक में कृष्णा पांडेय, मनोज झा, उमाशंकर सिंह, बृजेश पांडेय, दिनेश श्रीवास्तव, सारू बेन भोकिया, मंगल पाल, बिरजू चौधरी, पंकज सिंह, डॉ. रेहान शेख, उषा सक्सेना, राजश्री वर्मा, एडवोकेट निलेश बोहरा, मदन मोहन गुप्ता, हर्षवर्धन, ईश्वर भारद्वाज व अन्य सहयोगी उपस्थित हुए. मीरा रोड में संपन्न हुई बैठक में अवॉर्ड फंक्शन की तैयारी के साथ आईपीसी के नेतृत्व में अंबरनाथ में बनने जा रहे बालाजी वृद्धाश्रम पर भी चर्चा हुई. इस दौरान स्वर्गीय निर्मला पाल जी के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. और राष्ट्रगान के साथ अंत में इस बैठक को स्थगित किया गया.
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन श्री संतोष पाण्डेय व उनकी टीम द्वारा उपवास के लिए फल और बाकी लोगों के लिए स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था की गई थी. आईपीसी की इस अहम बैठक के संदर्भ में सुंदर और सुव्यवस्थित जगह उपलब्ध करवाने के लिए डॉ. परमिंदर पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया. बता दें कि इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमिंदर पांडेय समय-समय पर अपनी संस्था के जरिए जनहित के कार्यों को पूरे जोश के साथ अंजाम देते हैं. खासकर कोरोना महामारी के बीच अपने स्वास्थ की परवाह किए बिना उन्होंने अपनी टीम के साथ निश्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा की, जिसकी चर्चा आज भी मुंबई, ठाणे और पालघर जिले में होती है. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों के लिए डॉ परमिंदर पांडेय ने हर संभव मदद की उनके लिए पैसों का इंतजाम चंदे के रूप में करवाया जिससे पीड़ित मरीज के परिजनों ने उन्हें दिल से दुवाएं दी. कुल मिलाकर डॉ परमिंदर पांडेय का अक्सर यही प्रयास रहता है कि वे समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और अपने संस्था के जरिए उनकी मदद करें.