जिम में कसरत के दौरान डिप्टी जेलर की मौत
23 Oct 2023
755
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हरियाणा की जिम में कसरत के दौरान डिप्टी जेलर की मौत हो गई। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। जानकारी के मुताबिक,हरियाणा के पानीपत जिले में गांव सिवाह की जेल में तैनात डीएसपी जोगिंदर देशवाल को करनाल की जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान निधन हो गया। सुबह-सुबह वह एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान एकदम से गिर गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
डीएसपी के निधन के बाद से पानीपत पुलिस प्रशासन समेत हरियाणा पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई है। बता दें कि जोगिंदर देशवाल काफी समय जेल में वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे जेल में बने तेल कोल्हू, दरी फैक्ट्री समेत अन्य कारखानों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बता दें कि इन दिनों जिम में कसरत के दौरान कई युवाओं की हार्ट अटैक से मौत की खबर सामने आती रही हैं।