मुस्लिम छात्राओं को कर्नाटक सरकार ने दी हिजाब में परीक्षा देने की अनुमति

 24 Oct 2023  451

संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुस्लिम छात्राओं को कर्नाटक सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।  कर्नाटक सरकार द्वारा में सभी परीक्षाओं में हिजाब में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। यह फैसला कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में किया गया है। इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एमसी सुधाकर ने घोषणा की है कि राज्य में मुस्लिम छात्राओं को सभी परीक्षाओं में हिजाब में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। शिक्षा मंत्री सुधाकर ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं को सभी एग्जाम में हिजाब पहनकर शामिल होने की इजाजत दे दी गई है। खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कर्नाटक में केवल स्कूल और कालेज परीक्षाओं में ही नहीं, बल्कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी महिला छात्रों को हिजाब पहनकर परीक्षा देने की इजाजत दी गई है। बता दें की मुस्लिम छात्राओं के लिए यह बड़ी राहत की बात है।