किसान के देसी जुगाड़ के मुरीद हुए लोग, कबाड़ से बनी कार की हर तरफ हो रही है चर्चा

 07 Nov 2023  429

संवाददाता/in24 न्यूज 

महाराष्ट्र के पुणे जिले के रहने वाले एक ऐसे किसान ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसकी चर्चा न सिर्फ पुणे में बल्कि पूरे देश में हो रही है.दरअसल किसान ने कबाड़ का इस्तेमाल कर एक बेहद खूबसूरत विंटेज इलेक्ट्रिक कार बनाई है. किसान के इस कारनामे को देख हर कोई हैरान है और इसकी जमकर प्रशंसा कर रहा है.पुणे जिले के मावल तहसील के किसान ने चार पहिया वाहन के अपने सपने को पूरा करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया और महज ढाई महीने में इलेक्ट्रिक विंटेज कार बनाकर तैयार कर दी. लाल रंग की इस गाड़ी को देख हर कोई इसकी खूबसूरती और मॉडल कायल हो रहा है.यह गाड़ी  5 से 6 घंटे की चार्जिंग के बाद करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करती है.किसान रोहिदास नवघाने खेती कर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं. रोहिदास नवघाने एक बार दिल्ली गए थे और वहां पर ई-रिक्शा देखकर उनको यह कार बनाने का आईडिया दिमाग में आया.इसके बाद वो गांव के कबाड़ी की दुकान गए और कई सामान इकट्ठा कर कार का निर्माण शुरू किया. हैरान कर देने वाली बात यह है कि रोहिदास नवघाने कोई इंजीनियर नहीं हैं वो सिर्फ 10वीं पास एक किसान हैं. लेकिन उन्होंने अपने भाई, बच्चों और दोस्त की मदद से महज ढाई महीने में शानदार कार बना दी.इस कार को बनाने में नवघाने को सिर्फ 1.5 लाख रुपये का खर्च आया है.जुगाड़ से बनी इस कार की लोगों में इतनी दीवानगी है कि सड़क पर कार की तस्वीरें ले रहें हैं.दशहरे के मौके पर रोहिदास नवघने ने कार की विधिवत पूजा कर उसे सड़क पर उतारा है.बचपन का सपना पूरा होने से किसान रोहिदास नवघाने की खुशी का ठिकाना नहीं है. नवघाने परिवार को लग रहा है कि खुद के बनाए चार पहिया वाहन में सफर करने का मजा ही अलग है.फिलहाल इस कार की चर्चा पूरे पुणे जिले में है.