गंदगी फैलाने वाली 25 स्कूली छात्राओं के हाथों पर डाला गया खौलता तेल

 09 Dec 2023  680

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में शिक्षा के एक मंदिर में क्रूरता की सभी हदें पार करने का मामला सामने आया है। यहां माकड़ी ब्लॉक के ग्राम केरावाही स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल में लंच टाइम के दौरान किसी विद्यार्थी ने टॉयलेट के बाहर शौच कर दिया। टीचर्स ने क्लास में आकर छात्राओं से पूछताछ की तो वह डर गईं। इसके बाद टीचरों ने छात्राओं को सबक सिखाने के लिए उनके हाथों पर खौलता तेल डलवा दिया। इससे उनके हाथों पर फफोले पड़ गए। छात्राओं ने घर जाकर अपने अभिभावकों को सारी बात बताई, जिसके बाद अभिभावक तुरंत स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। विद्यार्थियों ने भी स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और शिक्षा विभाग को शिकायत भेजी। शिक्षा विभाग ने तुरंत एक्शन मोड में आते हुए आनन-फानन में जांच टीम बनाकर स्कूल भेजी। जांच रिपोर्ट में हेडमास्टर और दो टीचरों द्वारा लापरवाही बरतने की बात कही गई। साथ ही उन पर कार्रवाई करने की सिफारिश की गई। DEO ने जांच रिपोर्ट के बाद एक्शन लेते हुए हेडमास्टर जौहरी मरकाम और दोनों टीचर्स को सस्पेंड कर दिया। साथ ही एक सफाई कर्मी को भी बर्खास्त किया है। आगे की कार्रवाई जारी है।