ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर आरटीआई एक्टिविस्ट का बड़ा आरोप

 12 Jul 2024  157

वीआईपी डिमांड को लेकर चर्चा में आईं महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने वाशिम कलेक्ट्रेट ज्वाइन कर ली है। उनका तबादला कई दिन पहले पुणे से वाशिम किया गया था। खेडकर ने 11 जुलाई को वाशिम कलेक्ट्रेट में पहुंचकर नई जिम्मेदारी को संभाला है।

2022-23 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडेकर पहले डॉक्टर थीं। उन्हें आईएएस ट्रेनिंग के बाद पुणे में पहली पोस्टिंग मिली थीं लेकिन पुणे में तैनाती के दौरान उन पर वीआईपी डिमांड करने का आरोप लगा था। वही उनकी नियुक्ति पर आरटीआई एक्टिविस्ट विजय कुमार ने कई सवाल खड़े किए है कहा कि आखिर उनकी नियुक्ति कैसे हुई इस पर जांच की मांग की जा रही है। 


वहीं जिस ऑडी कार का इस्तेमाल पूजा करती है उस पर हाई स्पीड और रेडलाइट जंप सहित लगभग 27,000 रुपये के चालान हैं। यह कार जून, 2012 में रजिस्टर की गई थी। आईएएस द्वारा इस्तेमाल की जारी ऑडी कार पर 2022 से ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं। पूजा पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 21 मामले दर्ज हैं। इन तमाम मामलों को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया हुआ है। 


फिलहाल केंद्र सरकार ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी वेरिफाई करने के लिए एक सदस्यीय समिति का गठन किया है। पूजा खेडकर पर धांधली करके आईएएस बनने का आरोप है। पूजा पर आरोप है कि उन्होंने दिव्यांगता कोटा और ओबीसी आरक्षण कोटे का दुरुपयोग किया है।