ग्वालियर सेंट्रल जेल से छूटे आरोपी ने जेल के अंदर का किया खुलासा
06 Apr 2024
615
संवाददाता/in24 न्यूज़.
ग्वालियर सेंट्रल जेल से छूटकर एक आरोपी ने जेल के अंदर किस तरह बिक्री और खरीदारी होती है, इसका खुलासा किया है। जेल से छूटकर आए मलखान लोधी ने एक वीडियो के माध्यम से कई आरोप लगाए हैं। उसके मुताबिक, ग्वालियर सेंट्रल जेल के अंदर छह सौ में बीड़ी का बंडल मिल रहा है और पांच सौ में सिगरेट मिल रही है। इतना ही नहीं, साढ़े चार सौ रुपए की तंबाकू और ढाई सौ रुपए की गुटखा राजश्री मिल रही है। यह आरोप मलखान लोधी ने एक वीडियो वायरल करते हुए ग्वालियर सेंट्रल जेल के प्रबंधन पर लगाए हैं। गौरतलब है कि ग्वालियर की सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। वीडियो बनाने वाले शख्स ने अपना नाम मलखान लोधी बताया। उसने बताया कि वह ग्वालियर के जलालपुर का रहने वाला है। उसने वीडियो में आगे कहा कि वह जेल के संबंध में जानकारी देना चाहता है। इस वक्त जेल के अंदर दो लोग पावरफुल हैं, जिसमें से एक प्रशासनिक जेलर अनिरुद्ध सिंह नरवरिया हैं, तो दूसरा जेल का सिपाही रोहित शर्मा है। प्रशासनिक जेलर के हाथ में जेल का पूरा कंट्रोल रहता है। जेल अधीक्षक बहुत सीधे सच्चे और ईमानदार हैं जो गरीब लोगों की सुनवाई करते हैं, जिनको जेल के अंदर भरपेट खाना नहीं मिलता उन्हें अतिरिक्त खाना भी दिलवाते हैं, लेकिन प्रशासनिक जेलर के संरक्षण में अवैध वसूली का खेल चल रहा है। इसके अलावा आरोपी ने जेल के बारे में कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं।