मुंबई पुलिस ने किया नकली नोट बनने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

 13 Jan 2025  19

मुंबई: भायखला पुलिस ने नकली नोट छापनेवाली फेक्ट्री का फंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने नोट छापने के लिए इस्तेमाल किया जानेवाला सामान भी जब्त किया है। जिसमें प्रिंटर, बटर पेपर, फेक नोट डिटेक्टर आदि पुलिस ने बरामद किया है।

भायखला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली थी कि प्रसाद पान बीड़ी शॉप के पास एक शख्स नकली नोट लेकर आनेवाला है। जिसके बाद असिस्टेंट पुलिस इंपेक्टर सुहास माने, पीएसआई सचिन पाटील, पीएसआई बालाजी असादे, एपीआई संजय जाधव, ने जाल बिछाया और वहां पहुंचे उमरान उर्फ आसिफ उमर बलबले को हिरासत में लिया। उसके पास से पुलिस ने 500 के दो सौ नोट बरामद किए। पुछताछ में उसने बताया कि उसने वह नोट वाडा पालघर के एक शख्स के पास से लिया है, जो नकली नोटों की फैक्ट्री चलाता है। 

पुलिस की टीम ने तकनीकी आधार पर जानकारी हासिल की और पहुंच गई वहां जहां उन्होंने निरज वेखंडे नामक शख्स को पकड़ा। उससे पूरे फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ और नकली नोटों को बनाने के लिए इस्तेमाल होनेवाला सामान भी जब्त किया गया। जब्त किए गए सामान में विकटस कंपनी का लॅपटॉप, कैनन कंपनी का कलर प्रिंटर, चांदी कलर की लॅमीलेशन मशीन, कलर लेजर जेट प्रिंटर, ए4 साइज का 1367 बटर पेपर, उसपर 500 रुपये नोट का प्रिंटिंग, नकली नोट डिटेक्टर, अंग्रेज़ी आरबीआई लिखा हुआ तार, 500 लिखा हुआ वाटरमार्क ट्रेसिंग पेपर, दो स्क्रीन प्रिंटिंग डाय, इलेक्ट्रिक चूल्हा, 6 रबड़ और लकड़ी से बनाया हुआ स्क्रीन प्रिंटिंग रोलर, ए4 साइज का लेमिनेशन फ़िल्म, 20 कटर, बटर पेपर का 50 रोल एयर 15 फुट पंबा तंगुस पुलिस ने जब्त किया है।

अबतक पुलिस ने इस मामले में चार आरोपी उमरान उर्फ आसिफ उमर बलबले (48), यासिन युनूस शेख (42), भीम प्रसादसिंग बडेला (45) और निरज वेखंडे (25) है। इन आरोपियों पर बीएनएस की धारा 178, 179, 180, 181, 182 और 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।