विवादों के घेरे में फेसबुक

 21 Mar 2018  2901

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

लोगों के तार जोड़ने वाली सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक इन दिनों खुद अपने तार नहीं जोड़ पा रही। जी हां हम बात कर रहे हैं मशहूर नेटवर्किंग साईट फेसबुक की जो इन दिनों विवादों के घेरे में है और विवाद की गूंज भारत में भी सुनाई दे सकती है।  कैंब्रिज एनालिटिका नाम की एक कंपनी की ओर से कथित तौर पर फेसबुक से लोगों के डाटा चुराकर इस्तेमाल करने की खबर ने डिजिटल दुनिया में तूफान मचा दिया है।

इस मसले पर देश के क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक को साफ़ तौर पर चेतवानी दी है कि यदि ऐसी कोई भी शिकायत भारत के सन्दर्भ में पाई जाती है तो सरकार ठोस कार्रवाई करेगी और जरूरत पड़ी तो फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी तलब किया जाएगा। उन्होंने तमाम मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए यह सवाल भी किया कि कांग्रेस पार्टी को साफ करना चाहिए कि डाटा चोरी करके कई देशों में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका के साथ उसके क्या संबंध हैं? बहरहाल कैंब्रिज एनालिटिका पर आरोप है कि फेसबुक के डाटा से छेड़छाड़ किया है जिसने 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को काफी प्रभावित किया। फिलहाल बताया जा रहा है कि फेसबुक ने इस मामले की जांच के लिए के डिजिटल फोरेंसिक एजेंसी को हायर किया है।