15 फरवरी से शुरू होगी देश की पहली मिनी बुलेट ट्रेन

 07 Feb 2019  2888

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

बुलेट ट्रेन का इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होनेवाला है. प्रधानमंत्री मोदी की महात्वाकांक्षी योजना ट्रेन-18 अब 15 फरवरी से पटरियों पर दौड़ने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री मोदी 15 फरवरी को इस मॉडर्न ट्रेन, ट्रेन-18 जिसका नाम अब बदल कर 'वंदे मातरम एक्सप्रेस' कर दिया है, का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना करेंगे. 
मीडिया सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रेन 18 के उद्घाटन के साथ खुद इसमें सफर करके दिल्ली से बनारस जाएंगे. पीएम मोदी दिल्ली 8 घंटे के सफर को इस अत्याधुनिक ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार में बैठ कर पूरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक़ इस दौरान इस यात्रा के दुराण उनके साथ रेलवे के कछ चुनिंदा अधिकारी भी ट्रेन में मौजूद रहेंगे.प्राप्त जानकारी के अनुसार कहा जा रहा प्रधानमंत्री मोदी 15 फरवरी की सुबह दस बजे इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. इस ट्रेन की शुरुआत के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है जहां पर पीएम मोदी भाषण देंगे. बता दें कि सौ करोड़ में निर्मित 16 डिब्बे वाली यह ट्रेन पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले लेगी.