मुंबई टू पुणे सिर्फ़ आधे घंटे में
03 Aug 2019
2435
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मुंबई से पुणे जाने में तकरीबन 3 घंटे लगते हैं, मगर अब यही दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी. जी हाँ, महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. जिसके बाद महाराष्ट्र हाइपरलूप तकनीक से ट्रांसपोर्टेशन करने वाला दुनिया का पहला राज्य होगा.गौरतलब है कि आज तक कोई भी देश हाइपरलूप तकनीक से ट्रासंपोर्टेशन नहीं कर पाया है. इस तकनीक के आ जाने से अब मुंबई-पुणे तक की दूरी में जो समय लगता है वो काफी घट जाएगा और महज 30 मिनट में आप मुंबई से पुणे या पुणे से मुंबई आ सकेंगे. अभी यह दूरी बाई रोड 3 घंटे में पूरी होती है. इसके पहले ही चरण को पूरा करने में करीब 35 अरब रुपए का निवेश किया जा रहा है. यह ट्रेन चुंबकीय तकनीक से लैस पॉड (ट्रैक) पर बुलेट ट्रेन से दोगुनी रफ्तार से चलेगी। वैक्यूम ट्यूब सिस्टम से गुजरने वाली कैप्सूल जैसी हाइपरलूप में यह ट्रेन करीब 1200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।