चंद्रयान के लेंडर विक्रम की हार्ड लैंडिंग हुई थी : नासा
27 Sep 2019
2220
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चन्द्रयान-2 की असफलता से जहां पूरे देश को मलाल हुआ, वहीं यह उम्मीद भी दर्शाने की कोशिश शुरू हो गई है कि अगली बार पूरी तरह सफलता प्राप्त करके ही दम लेंगे. गौरतलब है कि नासा ने शुक्रवार को चंद्रयान 2 की लैंडिंग की कुछ हाई रेजॉलूशन तस्वीरें जारी की हैं. नासा ने कहा कि मिशन चंद्रयान के लेंडर विक्रम की हार्ड लैंडिंग हुई थी. नासा ने चंद्रमा के अपरिवर्तित दक्षिणी ध्रुव की उसकी टोही परिक्रमा द्वारा कैप्चर की गई उच्च-रिज़ॉल्यूशन छवियां जारी कीं हैं. इन तस्वीरों को लूनर ऑर्बिटर कैमरा से कैप्चर किया गया है.ये तस्वीरें चंद्रयान 2 उस जगह की हैं जहां लैंडर ने तीन सप्ताह पहले महत्वाकांक्षी मिशन के दौरान सॉफ्ट लैंड का प्रयास किया था. 7 सितंबर को इसरो के साथ लेंडर विक्रम का संचार टूट गया था. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का कहना है कि लैंडिंग साइट से 17 सितंबर को एलआरओ पास हुआ था तब यह हाई रेजॉलूशन तस्वीरें ली गई थी. नासा के अनुसार चंद्रयान-2 के लैंडर विक्रम ने 7 सितंबर को चांद की समतल सतह पर Simpelius N और Manzinus C क्रेटर्स के बीच लैंडिंग की लेकिन यह लैंडिंग सफल नहीं पायी. इन तस्वीरों में ऊपर की इमेज नासा के ऑर्बिटर में लगे कैमरे से ली गई है. नासा द्वारा भेजी गई तस्वीर ने यथास्थिति से अवगत करा दिया है और यह जानकारी भी बेहद अहम् है.