स्पेस में नासा की महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने गाड़ा झंडा
19 Oct 2019
2114
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुनिया की तस्वीर और तकदीर बदलने में महिलाओं का भी अहम् योगदान रहा है. आज है क्षेत्र में महिलाएं अपने टैलेंट का जलवा दिख रही हैं और सफल भी हो रही हैं. इसी कड़ी में नासा ने महिलाओं को स्पेस में चहलकदमी की इजाज़त दी और महिलाओं ने उसे पूरा कर दिखा भी दिया. गौरतलब है कि नासा की महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया. दरअसल, अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की महिला अंतरिक्ष यात्रियों ने पहली बार स्पेस में अकेले चहलकदमी की. इस दौरान उनके साथ कोई पुरुष अंतरिक्ष यात्री नहीं था और दो महिला अंतरिक्ष यात्री अकेले ही स्पेसवॉक करती रहीं. अंतरिक्ष के क्षेत्र में अनोखा इतिहास रचने वाली अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर हैं. दोनों महिला अंतरिक्षयात्रियों ने इस ऐतिहासिक पल को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर उस वक्त पूरा किया जब वह टूटे हुए बैटरी चार्जर को बदलने के लिए स्पेस स्टेशन से बाहर अंतरिक्ष में चहलकदमी करती दिखाई दीं. बता दें कि वैसे नासा का ये मिशन इसी साल मार्च महीने में पूरा होने वाला था. लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को सूट के चलते ये उस वक्त पूरा नहीं हो सका. दरअसल, नासा के पास अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जो कपड़े थे, उनमें सिर्फ महिला-पुरुष जोड़ीदार की साइज वाले ही कपडे़ थे. लेकिन नासा को दो महिला अंतरिक्षयात्रियों के लिए स्पेस सूट की जरूरत थी. जिसके चलते ये मिशन कुछ महीने की देरी से शुरु हो पाया.