व्हाट्सऐप के यूजर्स को मिलेगा नए साल का तोहफ़ा

 06 Jan 2020  2003

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
 सोशल नेटवर्क के इस ज़माने में अधिकतर लोग हाईटेक हो गए हैं. फेसबुक और व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करनेवालों की संख्या में हर दिन बढ़ोत्तरी हो ही रही है. खास बात यह है कि व्हाट्सऐप के यूजर्स को नए साल में तोहफ़ा मिलनेवाला है. अब व्हाट्सऐप के यूजर्स के लिए खुशखबरी आई है. गौरतलब है कि  इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के कॉलिंग और मैसेंजिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लगातार फीचर्स पेश करता रहता है. इस कड़ी में अब व्हाट्सऐप आईओएस बीटा वर्जन पर डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर (डिलीट फीचर) को उतारने वाला है, जिससे यूजर्स टाइम सेट कर मैसेज डिलीट कर सकेंगे. वहीं, इस फीचर की जानकारी वेब बीटा इंफो के आधिकारिक ब्लॉग से मिली है. हालांकि, कंपनी ने अब तक इस फीचर की लॉन्चिंग को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. तो चलिए जानते हैं  व्हाट्सऐप के इस अगामी फीचर के बारे में.  रिपोर्ट के मुताबिक,  व्हाट्सऐप का डिअपीयरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल आईओएस बीटा वर्जन के यूजर्स कर सकेंगे. इससे पहले इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए पेश किया गया था. सूत्रों की मानें तो कंपनी मार्च और अप्रैल तक इस फीचर को स्टेबल वर्जन वाले यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी.  इस फीचर के तहत भेजे गए मैसेज को डिलीट करने के लिए टाइम सेट करना होगा और तय समय के बाद मैसेज अपने-आप डिलीट हो जाएगा. हालांकि, इस फीचर को डिलीट मैसेज के नाम से भी बीटा वर्जन पर देखा गया था. आपको बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर इस समय टेस्टिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.